Crime

धनबाद में हिंसक झड़प में एक युवक की मौत, दर्जनों लोग घायल, कई बाइक जलाए गए

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:धनबाद जिले के मधुबन और धर्मा बांध थाना क्षेत्र स्थित बीसीसीएल खरखरी कोलियरी अंतर्गत जंगल में हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। इस दौरान हुई गोलीबारी और बमबाजी से पूरा इलाका थर्रा उठा। कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया, और जंगल में तैनात पुलिसकर्मी भी अपनी जान बचाकर भाग गए। बाद में बाघमारा अनुमंडल के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और सायरन बजाते हुए जंगल में दाखिल हुई। पुलिस ने जलती हुई मोटरसाइकिलों और हुए नुकसान का मंजर देखा।

यह हिंसक झड़प एक निजी कंपनी हिलटॉप के बाउंड्री निर्माण को लेकर हुई। बताया गया कि यह विवाद पिछले एक महीने से चल रहा था, जब एक पक्ष ने कंपनी की बाउंड्री निर्माण का विरोध किया था। वहीं, दूसरा पक्ष कंपनी के समर्थन में था। पहला पक्ष हिस्सेदारी न मिलने के कारण नाराज था। इस तनाव के बावजूद बुधवार से निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ, जिस पर विरोध जताते हुए दूसरा पक्ष बाबूडीह बस्ती और आसपास के गांवों से दर्जनों युवकों के साथ खरखरी जंगल पहुंच गया और फिर झड़प ने हिंसक रूप ले लिया।

हिंसा के दौरान एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलों को जलाया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Posts