मंत्री दीपक बिरुवा ने झामुमो सदर प्रखंड के पदाधिकारीयों के साथ की बैठक*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा की उपस्थिति में गुरुवार को मंत्री कार्यालय में झामुमो के सदर प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गई।
समीक्षा के बाद मंत्री श्री बिरुवा ने पंचायत स्तर पर प्रत्येक पंचायत में 5 – 5 चापकल विधायक निधि से लगवाने के लिए यथाशीघ्र कार्यकर्ताओं को सूची बनवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने खराब पड़े हुए चापाकल की सूची बूथ स्तर से यथाशीघ्र उपलब्ध कराते हुए इस पर मरमती के कार्य यथाशीघ्र शुरू कराने का भी निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से मन्ना राम कुदादा डूबलिया बारी,नारायण देवगम, राजू सुंडी, मुन्ना सुंडी, बैरल तीयू , विप्रेल पूर्ति, के साथ-साथ साथ प्रत्येक पंचायत के अध्यक्ष, सचिव के अलावा प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे।