सेल गुवा ने 18 सीएसआर गांवों में कंबलों का वितरण शुरू किया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, गुआ ओर माइंस द्वारा मुख्य महाप्रबंधक माइंस कमल भास्कर के मार्गदर्शन में सीएसआर के अंतर्गत आने वाले 18 सीएसआर गांवों में कंबलों का वितरण शुरू किया गया। इस योजना के तहत कुल 1225 कम्बल वितरित किये गये। वितरण की शुरुआत जोजोगुट्टू और राजाबेरा गांव से हुई ।
जिसमें छोटानागरा और जोजोगुट्टू की महिला फुटबॉल टीमों के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया। मैत्री मैच में छोटानागरा महिला फुटबॉल टीम 1-0 से विजेता बनी ।
कंबल वितरण कार्य डीजीएम सीएसआर अनिल कुमार के साथ -साथ कानूराम मुंडा और सलमी सांडिल तथा सीएसआर विभाग से श्री देबाशीष चक्रवर्ती द्वारा किया गया। आगामी पांच दिनों में सभी 18 सीएसआर गांवों में कम्बल वितरण किया जाएगा।