Regional

गलतियां सबसे होती हैं, मैं देवता थोड़ी हूं”: पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में कही ये बड़ी बातें

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्यमी और जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो ‘पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ’ में भाग लेकर अपने पहले पॉडकास्ट का अनुभव साझा किया। इस पॉडकास्ट के दो मिनट के ट्रेलर को निखिल कामथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी किया है।

ट्रेलर में पीएम मोदी की सहजता और स्पष्टता

ट्रेलर में निखिल कामथ ने कहा कि पीएम मोदी के साथ बातचीत करना उनके लिए घबराहट भरा अनुभव था। इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा, “यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।” पीएम ने बातचीत के दौरान यह भी कहा, “गलतियां होती हैं, मुझसे भी होती होंगी। मैं भी मनुष्य हूं, मैं कोई देवता थोड़ी हूं।”

राजनीति और उद्यमिता पर चर्चा

पॉडकास्ट के दौरान कामथ ने राजनीति और उद्यमिता के बीच के संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने पीएम से दुनिया की मौजूदा स्थिति, खासतौर पर युद्धों और उनके प्रभावों पर सवाल पूछा। इसके साथ ही कामथ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके बड़े होने के दौरान राजनीति को नकारात्मक रूप से देखा जाता था। इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, “अगर आपको अपनी कही बातों पर विश्वास होता, तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते।”

पीएम मोदी की पहली पॉडकास्ट उपस्थिति

यह पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट है। हालांकि, वे पहले ‘मन की बात’ जैसे रेडियो कार्यक्रम और टेलीविजन साक्षात्कारों में भाग ले चुके हैं। पीएम मोदी ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, “मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में आया!”

 

रिलीज़ डेट की प्रतीक्षा

फिलहाल, इस एपिसोड की रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। राजनीति, उद्यमिता और व्यक्तिगत अनुभवों के इर्द-गिर्द बुनी यह बातचीत लोगों को राजनीति के नए पहलुओं को समझने का अवसर देगी।

Related Posts