Crime

हाथ जोड़ कर क्षमा मांग रहे है,कोई नशे की तस्करी मत करो”, रांची पुलिस के सामने जब गिड़गिड़ाने लगा ब्राउन शुगर का तस्कर*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रांची :* राजधानी रांची में नशे के सौदागरों पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है। विभिन्न थाना क्षेत्र से नशे के कारोबारी को दबोच कर सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में ब्राउन शुगर का तस्कर कन्हैया को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वह हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाने लगा। अन्य लोगों से अपील करने लगा की नशे के कारोबार में मत आइए। यह बहुत गलत रास्ता है। मालूम हो की कन्हैया समेत तीन ब्राउन शुगर तस्कर को सुखदेवनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान तस्करों के पास से 11.48 ग्राम ब्राउन शुगर,04 मोबाईल फोन,एक बाइक और 2300 रुपये नगद बरामद किया गया है।

बता दे कि रांची में नशे का कारोबार सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में फल फूल रहा है। तस्कर युवाओं को पैसे का लालच देकर ब्राउन शुगर की बिक्री कराते है। कई बार पुलिस ने कार्रवाई किया और तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा बावजूद यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

लेकिन रांची पुलिस का साफ निर्देश है किसी भी कीमत पर ब्राउन शुगर या अन्य कोई मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। कोतवाली डीएसपी के नेतृव में टीम लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Related Posts