“हो” समाज का उपरूम-जुमुर सामाजिक मिलन समारोह: आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। आईटीआई मैदान, चाईबासा में “हो” समाज का सामाजिक मिलन समारोह एवं उपरूम-जुमुर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयोजन समिति के विभिन्न प्रभारियों ने तैयारियों की समीक्षा की और कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे होगा और समापन शाम 4 बजे के करीब किया जाएगा। इस सामाजिक मिलन समारोह में “हो” समाज के लोग एक-दूसरे से परिचित होंगे और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन स्थल पर “हो” जनजाति से संबंधित रोजगार, व्यवसाय, कृषि, पशुपालन, भाषा-संस्कृति और विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने और जानकारी प्रदान करने की योजना है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी, जिसमें “हो” समाज के पारंपरिक त्योहारों और मगे-पर्व को विशेष रूप से मनाने का संदेश दिया जाएगा।
इस वर्ष के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को “एक जाति, एक समाज और एक धर्म” के सामाजिक संदेश से जोड़ना है। इसके साथ ही, प्रतिभागियों से पारंपरिक परिधान पहनकर शामिल होने का अनुरोध किया गया है। विवाहित महिलाओं और पुरुषों को लाल पाड़ साड़ी और लाल पाड़ धोती पहनने के लिए कहा गया है, जबकि अविवाहित प्रतिभागियों से हरा पाड़ साड़ी और हरा पाड़ धोती पहनने का अनुरोध किया गया है।
समारोह में सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विधायक, सांसद, मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, प्रशासनिक अधिकारी जैसे डीसी, एसपी, डीडीसी, एडीसी, सिविल सर्जन, डीटीओ, एसडीओ, डीएसपी समेत जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड, महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, प्रदेश अध्यक्ष गोबिंद बिरूवा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिधु, दियूरी सदस्य बबलू बिरूवा, जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, जिला सचिव ओएबन हेम्ब्रम, अनुमंडल अध्यक्ष रामेश्वर बिरूवा, महासभा क्रीड़ा सचिव सतीश सामड, कमलेश बिरूवा और जयकिशन सवैंया समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।