Regional

बढ़ते ठंड को लेकर मंत्री दीपक बिरुवा ने बड़ालागिया, पंडावीर व बरकेला पंचायत में ग्रामीणों के बीच किया कंबल का वितरण* *नहर जीर्णोद्घार एवं सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में बढ़ते ठंड को लेकर राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा द्वारा शनिवार को को बड़ालाग़िया पंचायत, पांडावीर पंचायत व बरकेला पंचायत में ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वही मंत्री श्री बिरुवा के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। मंत्री श्री बिरुवा ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी, व बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।

वही गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की, तथा जल्द ही समस्याओं के समाधान को लेकर कार्य करने आश्वासन दिया। इस दौरान लगिया मानकी एवं ग्रामीणों द्वारा मंत्री श्री बिरुवा को नहर जीर्णोद्घार एवं सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से लागिया पीढ़ के मानकी हेमंतलाल सुंडी, सिवोन बोयपाई , बिज्जु बोयपाई, पगला सुंडी, राम बोयपाई, राजा सुंडी, गुड्डू नायक, दिलीप तुबिद, अजय तुबिद के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Posts