चाकुलिया: नदी में तैरता मिला अज्ञात वृद्ध का शव, पहचान में असमर्थ पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाकुलिया प्रखंड के सिमदी गांव में शनिवार को कुपन नदी में तैरते एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी के बीच से किनारे लाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, शव पानी में लंबे समय तक रहने के कारण फूल गया था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया गया है कि शव 5-6 दिन पुराना है।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब गांव के लोग सुबह शौच के लिए नदी किनारे गए और शव को तैरते देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान कोकिल महतो को दी। ग्राम प्रधान ने मुखिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक आसपास के गांव का निवासी नहीं लगता। पंचायत भवन में आधार कार्ड बनाने के लिए अन्य गांव और पश्चिम बंगाल के ग्रामीण भी आते हैं, इसलिए आशंका है कि मृतक किसी दूर के गांव का हो सकता है।
पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की जांच जारी है और पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है।