Crime

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर-साहिबगंज सड़क पर पाथुरिया के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।मृतक का नाम 27 वर्षीय दीनबंधु कुंभकार है।वह जिले के टुंडी इलाके के लटानी का रहने वाला था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दीनबंधु रविवार को रोज की तरह अपने दैनिक कार्य के लिए मोटर साइकिल से धनबाद शहर की ओर जा रहा था।इस दौरान पथुरिया के पास एक ट्रेलर ने दीनबंधु को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार दीनबंधु की मौके पर ही मौत हो गई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ सड़क पर इकट्ठा हो गई और लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रख कर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस द्वारा काफी समझाने क प्रयास किया।

घटना के बाद मृतक के परिजन सड़क निर्माण विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की। इसके साथ ही ट्रेलर चालक को अविलंब गिरफ्तार करने का मांग कर रहे हैं।घटना के बाद मौके से ट्रेलर चालक फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर थाना ले गई है। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है। परिजनों का कहना है कि ‘जिनकी जान गई है, वह वापस नहीं आ सकता है। मुआवजा देकर जख्म को भरने से क्या होगा।

Related Posts