Regional

सुवर्ण वणिक समाज के रक्तदान शिविर में 409 यूनिट रक्त संग्रह, रघुवर दास बोले- यह समाज एक सशक्त संगठन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में सुवर्ण वणिक समाज द्वारा रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित 17वें रक्तदान शिविर में 409 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। बाराद्वारी स्थित समाज भवन में आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समाज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सुवर्ण वणिक समाज एक सशक्त और प्रेरणादायक संगठन है, जो समाज के युवाओं को दिशा और दशा प्रदान कर रहा है।

रघुवर दास ने कहा, “रक्तदान महादान है, और इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। सामाजिक कार्य कठिन जरूर होता है, लेकिन इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है। सुवर्ण वणिक समाज ने हमेशा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में मिसाल पेश की है। आने वाली पीढ़ियों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।” उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समाज को जागरूक और बच्चों को शिक्षित बनाना आवश्यक है। शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि ज्ञान प्रदान करती है।

विशिष्ट अतिथि और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा, “रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। सुवर्ण वणिक समाज हमेशा से सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है। युवा पीढ़ी का इस तरह के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना सराहनीय है।”

 

कार्यक्रम को समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय पोद्दार, महासचिव दीपक दत्ता, जिला अध्यक्ष रवि माझी, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया। शिविर में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर (स्टील सिटी) की अध्यक्ष रोटेरियन शिवानी गोयल, मंजू मायरा, प्रीति, समाज के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ चंद्र, निताई दत्ता, डॉ. केएक पाल, निर्मल चंद्र, गोपाल दत्त, और रवींद्रनाथ दे समेत समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

 

इस आयोजन में समाज के महिला समिति, सभी शाखा अध्यक्ष, सचिव, और बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया। सुवर्ण वणिक समाज के इस प्रयास को पूरे जिले में सराहा जा रहा है।

Related Posts