Crime

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया,हथियारों का जखीरा बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने रविवार को मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया और 8 जवानों की शहादत का बदला ले लिया. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया, 5 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से हथियार,विस्फोटक और स्वचालित हथियार समेत नक्सली सामग्री बरामद की गई है।इसके साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 नक्सली मारे जा चुके हैं।

बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। जिसमें 1 एसएलआर राइफल, 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल और बीजीएल लांचर बरामद किया गया है। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सल रोधी अभियान पर निकली सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम की इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल के जवान शामिल थे।

इससे पहले साल की शुरुआत में नक्सलियों ने बड़ा दर्द दिया था। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार 6 जनवरी को लगभग 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग (IED) का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों के एक वाहन को उड़ा दिया। जिसमें आठ जवान शहीद हो गए और ड्राइवर की भी मौत हो गई। 8 सुरक्षाकर्मियों में से पांच सुरक्षाकर्मी नक्सलवाद छोड़कर पुलिस बल में शामिल हुए थे।

Related Posts