Crime

वनों के संरक्षण व संवर्धन पर डीएफओ ने वन अधिकारियों संघ की चर्चा   

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सेल गुवा के एचआरडी सेंटर में सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ आईएफएस अविरुप सिन्हा की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई। इसमें सारंडा के सभी वन क्षेत्र पदाधिकारी और उप परिसर पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य गर्मी के मौसम में जंगल में लगने वाली आग को रोकने और वनों के संरक्षण व संवर्धन पर चर्चा करना था। डीएफओ अविरुप सिन्हा ने इन मुद्दों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

बैठक के बाद दूसरी बैठक गुवा कोयना, समता (जराईकेला) और ससंगदा के वन क्षेत्र व उप परिसर पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई।

इसमें रेंजर परमानंद रजक, रामनंदन राम, शंकर भगत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts