युवा ही समाज में सही दिशा, मार्गदर्शन, एवं बदलाव ला सकते हैं: दीपक बिरुवा*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर सदर प्रखंड के पंडावीर पंचायत अंतर्गत के. जी. उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को आयोजित बाल अधिकार सुरक्षा मंच एवं इंस्पायर संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा ने किया। कार्यक्रम में मंत्री श्री बिरुवा ने युवाओं से नशापान से दूर रहने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि एवं खेल तथा शिक्षा की ओर रुझान करके प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़े। युवा ही है जो समाज में सही दिशा, मार्गदर्शन, और बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खराब पड़े चपकालों की जल्द ही के मरम्मती कराई जाएगी।
वही कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर मुख्य रूप से गांव के मुखिया, मानकी , डाकुआ, सामाजिक संस्था इंस्पायर के कार्यकर्ताओं के अलावा काफी संख्या में स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।