9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25* *एस. आर. रुंगटा ग्रुप ने फेनेटिक क्लब को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में एस. आर. रुंगटा ग्रुप, चाईबासा ने फेनेटिक क्लब, चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब क्वार्टर फाइनल में एस. आर. रुंगटा ग्रुप का मुकाबला शाह स्पोर्ट्स अकादमी, चक्रधरपुर और आर. के. अकादमी, सोनुआ के विजेता से 24 जनवरी को होगा।
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में खेले गए इस मैच में एस. आर. रुंगटा ग्रुप के कप्तान अभिषेक कच्छप ने टॉस जीतकर पहले फेनेटिक क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, और यह निर्णय सही साबित हुआ। फेनेटिक क्लब की टीम 21.2 ओवर में सिर्फ 90 रन बनाकर आल आउट हो गई। फेनेटिक क्लब की ओर से कृष्णा देवगम (कैंडी) ने 30 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाजों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया।
एस. आर. रुंगटा ग्रुप की गेंदबाजी में अभिषेक महतो ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि अमित कुमार सिंह, प्रेम कुमार ने दो-दो विकेट और श्याम शर्मा, आदित्य राज एवं विजय रोहित ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एस. आर. रुंगटा ग्रुप ने 16.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया। राहुल महतो ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए और 55 रन बनाकर नाबाद रहे। दीपांशु राज ने भी 23 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की।
इस जीत के साथ एस. आर. रुंगटा ग्रुप ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता में कल और परसों मकर संक्रांति और टुसू पर्व के अवसर पर अवकाश रखा गया है। पहला क्वार्टर फाइनल मैच 16 जनवरी को चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी और मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।