चाईबासा बंगाली सेवा समिति ने 162वीं स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चाईबासा बंगाली सेवा समिति ने 162वीं स्वामी विवेकानंद जयंती को बड़े धूमधाम से रविंद्र भवन में मनाया। इस अवसर पर 11 जनवरी को समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर शहर के विभिन्न स्थानों जैसे चौक चौराहा, स्टेशन, बस स्टैंड और रेन बसेरा में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।
12 जनवरी को जयंती के शुभ अवसर पर समिति के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान रविंद्र भवन में बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे रतन कुमार दे ने सुचारू रूप से संपन्न कराया। इसके साथ ही देवजीत राय और देवांशु चटर्जी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें चाईबासा के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
इसके बाद नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शहर और दूर-दराज गांवों के लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन सभी को समिति की ओर से कंबल भी वितरित किए गए। इस शिविर में सदर अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में चाईबासा के कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों ने भी स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में बंगाली सेवा समिति के सदस्य आशीष कुमार सिन्हा, राजकुमार सिंह, देवी शंकर दत्ता, देवदास राय, देवाशीष दत्ता, देबजीत राय, विमान कुमार पाल, देवाशीष चटर्जी, सूर्यकांत बोस, सुवेंदु सेनगुप्ता, सुभंकर घोष, त्रिशानू राय, संजय रक्षित, सोमेन नंदी, रतन कुमार दे, देवेंन दत्ता, देव कुमार बनर्जी, पार्थो चक्रवर्ती, अंशुमान सिन्हा, अतनु बोस, इंद्रजीत हुई, गोपाल चटर्जी, देवांशु चटर्जी, अभिषेक रक्षित, सुभाजित दे, श्रुति दास, तपन राय और मोहन कुमार मल्लिक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम संयोजक आशीष कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि रविंद्र भवन में आयोजित सभी कार्यक्रमों का आयोजन पूरी तरह से बंगाली सेवा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।