Crime

हरहरगुट्टू में सुरेंद्र जनरल स्टोर में चोरों का धावा, 20 हजार का सामान चोरी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के पास स्थित सुरेंद्र जनरल स्टोर में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लगभग 20 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली। दुकान के मालिक सुरेंद्र, जो दुकान के बगल में ही रहते हैं, ने बताया कि रविवार की शाम दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए थे।

सोमवार सुबह जब वे दुकान लौटे तो पाया कि दुकान के पीछे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

 

सुरेंद्र ने बताया कि दो महीने पहले भी उनकी दुकान में चोरी की घटना हुई थी, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। हालांकि, उस समय भी पुलिस चोरों को पकड़ने में असफल रही थी।

 

बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे का ताला तोड़कर सामान चुराया। सुरेंद्र के अनुसार, चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 20 हजार रुपये है।

गौरतलब है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी रात गोविंदपुर इलाके में भी एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। फिलहाल बागबेड़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Related Posts