Sports

जेके एआई झारखंड की 22 सदस्यीय कराटे टीम हैदराबाद में 42वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेगी* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जेके एआई) के तत्वाधान में 42वीं जेके एआई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप, राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण कैंप, भेेतरेन कराटे चैंपियनशिप, 17वीं क्यू लेवल नेशनल कराटे चैंपियनशिप और प्रथम इन्विटेशनल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 18 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक हैदराबाद के गाचीबॉली इनडोर स्टेडियम, तेलंगाना में आयोजित की जाएगी।

इस प्रतियोगिता में जेके एआई झारखंड के 22 कराटे खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें 2 कराटे खिलाड़ी भेेतरेन नेशनल कराटे चैंपियनशिप, 5 कराटे खिलाड़ी क्यू लेवल नेशनल कराटे चैंपियनशिप, 14 कराटे खिलाड़ी सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप और 2 कराटे खिलाड़ी प्रथम इन्विटेशनल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

टीम में सेंसाई डॉक्टर अमरेश अनीश टीम मैनेजर, सेंसाई पंकज कुमार सिंह कोच, निरंजन दास (कप्तान), राजा घोष, सुप्रिया कुमारी, हर्षिता बिरूली, अमन तीयू, दीक्षा सुंडी, लॉरेंस पूर्ति, सिद्धार्थ लागुरी, आदित्य महतो, प्रिसु राठौर, जोशीना तुवीड, सिंगराई जामुदा, सृष्टि पाट पिंगुवा, सरस्वती तीयू, रूपेन हेरेंज, अलिश्मा कुजूर, स्नेहा सोय, प्रीरित प्रियांशु, और निखिल कुमार साहू शामिल हैं।

 

चैंपियनशिप के दौरान, जापान से आए प्रशिक्षक सिहान टेकीनोरी ईमुरा, सिहान ताकुया तानियामा, सिहान योको हिरीयामा, सेंसाई हिकारू हिरोसी और सेंसाई आनंद रत्ना द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस आयोजन में ब्लैक बेल्ट परीक्षा और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों, परीक्षकों तथा जज-रेफरी की परीक्षा भी होगी।

जेके एआई झारखंड टीम के लिए संत जेवियर कल्याण केंद्र के डायरेक्टर फादर यूजीन एक्का, प्रभारी राकेश तिग्गा और उपाध्यक्ष इरशाद अली समेत अन्य पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। टीम 16 जनवरी को चाईबासा से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी। इस संबंध में जानकारी जेके एआई झारखंड के अध्यक्ष और प्रमुख कराटे प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी।

Related Posts