Regional

मंत्री दीपक बिरुवा ने खरसावां स्थित मां आकर्षणी मंदिर में “बुरु मागे” पूजा में लिया हिस्सा* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: खरसावां स्थित प्रसिद्ध मां आकर्षणी मंदिर शक्तिपीठ में सोमवार को आयोजित “बुरु मागे” पूजा में झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा ने भाग लिया। पूजा में पुजारियों द्वारा विधि-विधान से बुरु मागे की पूजा की गई।

मंत्री दीपक बिरुवा और खरसावां विधायक दशरथ गागराई के आगमन पर पूजा कमेटी के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुवा भी शामिल हुए, जहां उन्होंने मांदर बजाकर और ढोल-नगाड़े की थाप पर जमकर नृत्य किया।

 

इस अवसर पर खरसावां के अंचलाधिकारी कप्तान सिंकू, पूजा कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यगण, साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Related Posts