मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत बोन कैंसर से पीड़ित युवक को 2.48 लाख रुपये की सहायता*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत चिकित्सा सहायता हेतु सोमवार को सदर अस्पताल चाईबासा में असाध्य रोग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शिवचरण हंसदा ने की। इस दौरान, तांतनगर प्रखंड के लोवालान्दिर गांव निवासी सिकंदर बिरुली के पुत्र मनोज बिरुली (15), जो बोन कैंसर से पीड़ित हैं,
को उनके इलाज के लिए 2.48 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति दी गई। मनोज का इलाज जमशेदपुर के मेहरबाई कैंसर अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले उन्हें असाध्य रोग के तहत 2.10 लाख रुपये की राशि दी गई थी। बैठक में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने इस योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया,
ताकि और अधिक जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें। बैठक में डॉ. बरियल मार्डी, डॉ. पोलीना मुंडू और प्रधान लिपिक सुभाष सोरेन भी उपस्थित थे।