Regional

नेहरू युवा केंद्र द्वारा चाईबासा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, चाईबासा के तत्वाधान में सिंहपोखरिया फुटबॉल मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी श्री क्षितिज के अलावा भीमसेन पिंग्वा, पंकज कुमार, पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवी अर्जुन पूर्ति, निशि जेराइ, बनमाली तमसोय, लाल सिंह मरला, गुरु चरण सिंकु और विभिन्न प्रखंडों से आए युवागण, युवा क्लब के सदस्यगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में बीते महीनों में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता युवा क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लिया। डिंडीबुरु क्लब, मंझगाव प्रखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि तैरा क्लब, सोनुआ प्रखंड की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में मांझरी टीम ने प्रथम और हाटगमहरिया टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

200 मीटर महिला वर्ग में सुनीता कुम्हार ने प्रथम, अनिता दिग्गी ने द्वितीय और सूरू दोराइबुरु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्किपिंग रोप प्रतियोगिता में सरस्वती कुल्दू ने प्रथम, सुशीला पिंग्वा ने द्वितीय और जानकी सिरका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर पुरुष वर्ग में लक्ष्मण महतो ने प्रथम, राम ने द्वितीय और पुरुषोत्तम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में अभिनाश बिरुली ने प्रथम, अभिषेक प्रधान ने द्वितीय और अजय तिरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, किट बैग, जर्सी सेट, फुटबॉल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक बढ़ा।

Related Posts