Regional

शहीद तिलका मांझी को श्रद्धांजलि, युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर स्थित एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना लेक रोड स्थित वीर शहीद तिलका मांझी की प्रतिमा पर उनके शहादत दिवस के अवसर पर एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय और प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर डॉ. पवन पांडेय ने तिलका मांझी के बलिदान को याद करते हुए कहा, “तिलका मांझी का असली नाम जबरा पहाड़िया था। उन्होंने पहाड़िया सरदारों को संगठित कर अंग्रेजों से अपनी जमीन वापस लेने के लिए प्रेरित किया। लंबे संघर्ष के बाद 1785 में उन्हें अंग्रेजों ने पकड़ा और 35 वर्ष की उम्र में उन्हें फांसी दे दी।”

तिलका मांझी का योगदान और संदेश

डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि तिलका मांझी ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ कभी समझौता नहीं किया और अपने जीवन का बलिदान देकर यह सिखाया कि अपने लक्ष्य के लिए प्राणों की आहुति देना भी आवश्यक हो तो पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को ऐसे महान शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

 

युवाओं को संदेश

डॉ. पांडेय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “सिर्फ अपने लिए जीना पर्याप्त नहीं है, सच्चा सपूत वही है जो समाज और देश के लिए जीता है और जरूरत पड़ने पर बलिदान देता है। शहीद तिलका मांझी से हमें मातृभूमि के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा लेनी चाहिए।”

 

कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने शहीद तिलका मांझी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया और उनकी वीरता को नमन किया।

Related Posts