राजनगर: टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिवार में मातम
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसोमोली-राजनगर मार्ग पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भाटीजोर के पास टैंकर (संख्या जेएच 05एएन-3763) की चपेट में आकर बाइक सवार युवक पिंटू महतो (35) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सोसोमोली गांव के चुनीडीह का निवासी था।
ग्रामीणों ने टैंकर को रोका, चालक फरार
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टैंकर को रोक लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि टैंकर गंजिया बराज का निर्माण कार्य कर रही साउथ ईस्ट कंपनी का है।
पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों में मातम, परिवार की स्थिति दयनीय
पिंटू महतो शादीशुदा थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। इनमें एक बेटा और दो बेटियां शामिल हैं। दुर्भाग्यवश, उनकी एक बेटी दिव्यांग है। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से दिवंगत पिंटू महतो के परिवार को आर्थिक सहायता और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।