Regional

दीपक बिरुवा ने जयपुर पंचायत के महतीसाईं में गार्डवाल निर्माण का शिलान्यास किया* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा ने मंगलवार को डी.एम.एफ.टी. मद से जयपुर पंचायत के ग्राम जयपुर स्थित महतीसाईं में हरीश सिंकु के आवास से श्मशान घाट जाने वाले मार्ग तक गार्डवाल निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि गार्डवाल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र में यातायात की सुगमता में वृद्धि होगी।

मंत्री के जयपुर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रमिला पाठ पिंगुवा,

समाजसेवी विकास गुप्ता, छोटू गुप्ता, मारंग बाबू, देवेन देवगम, हरीश सिंकू, महेंद्र पिंगुवा, किशोर गागराई समेत क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Posts