सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, दो साथी घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला जिले के एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई। मृतक की पहचान सोमचंद मार्डी (20) के रूप में हुई है, जो गम्हरिया थाना मोड़ का निवासी था। इस हादसे में उसके दो साथी प्रेम हांसदा और जानू हांसदा भी घायल हो गए हैं, जिनमें जानू हांसदा की हालत गंभीर है और उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
मृतक के चाचा नारायण हांसदा ने बताया कि सोमचंद मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ मेले में जाने की बात कहकर निकला था। रास्ते में ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने तीनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान सोमचंद की मौत हो गई।
मृतक सोमचंद दो साल से गम्हरिया थाना मोड़ में अपने ससुराल में रह रहा था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। सोमचंद के माता-पिता चांडिल थाना क्षेत्र के नागाडीह गांव में रहते हैं।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना ने मृतक के परिवार और इलाके में शोक की लहर फैला दी है।