*9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को 56 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने सुमित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित तीस ओवर में चार विकेट खोकर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुमित शर्मा ने छः चौके एवं छः छक्के की सहायता से मात्र 59 गेंदों पर 87 रनों की आक्रामक पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ। अन्य बल्लेबाजों में अनुज उरांव ने छः चौके एवं दो छक्के की मदद से 48 रन, ओम अर्जुन यादव ने छः चौके की सहायता से 47 रन, एवं आशीष कुमार सिंह ने तीन चौके एवं दो छक्के की सहायता से नाबाद 35 रन बनाए। मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की ओर से यशस्वी गौतम, पियुष कुमार सिंह, ईशान एवं अभिषेक पटेल को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 28.2 ओवर में 185 रन बनाकर आल आउट हो गई और 56 रनों के अंतर से मैच गंवाकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज अमोश एक्का रहा जिसने छः चौके एवं चार छक्के की मदद से मात्र 27 गेंदों पर धुआँधार 57 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में प्रशांत कुमार ने 39, अर्पित महंता ने 18, ईशान ने 14 तथा यशस्वी गौतम ने 13 रनों का योगदान दिया। चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से परमजीत सिंह ने 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। आशीष कुमार सिंह एवं गौरव सिंह को दो-दो सफलता हाथ लगी जबकि शुभोदीप मुखर्जी, विशाल सैनी एवं कृष्णा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कल गत वर्ष की चैंपियन टीम सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा से होगा।