मांडर में विवाहिता ने लगाई फांसी. मायकेवालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:मांडर थाना क्षेत्र के करकरा गांव में बुधवार को विवाहिता यास्मीन परवीन (19) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। यास्मीन परवीन की ससुराल वालों का कहना है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, जबकि उसके मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए वास्मीन की ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
मृतका के पिता मांडर के फुसरा टांड़ निवासी शमीम अंसारी व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि बुधवार के दिन में करीब ढाई बजे उन्हें सूचना मिली कि यास्मीन परवीन ने ससुराल में फांसी लगा ली है। जब वे उसके ससुराल गए तो देखा कि यास्मीन बिस्तर में पड़ी हुई थी, और एक छोटा सा दुपट्टा बगल में रखा हुआ था। उसके मायके वालों के अनुसार यास्मीन परवीन की दो साल पूर्व 2023 में करकरा निवासी मुंसफ अंसारी के साथ शादी हुई थी।
उनकी एक साल की एक बच्ची भी है। आरोप है कि दहेज व नगद की मांग को लेकर यास्मीन के ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते थे, जिसको लेकर 10 दिन पूर्व 5 जनवरी को करकरा गांव में मीटिंग भी हुई थी। इसके बाद मायके में रह रही यास्मीन को उसका ससुर आकर ससुराल ले गया था।