पलामू में दो अपराधियों की हत्या के मामले में गिरफ्तार निशि पांडे का रिमांड खत्म, भाई के साथ पुलिस ने भेजा जेल*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू में पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में गिरफ्तार निशि पांडेय और उनके भाई निशांत सिंह को रिमांड पूरी होने के बाद जेल भेज दिया गया है। एसआईटी ने दोनों से पांच दिनों तक पूछताछ की थी। इसके बाद दोनों को पलामू सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
पांच जनवरी को पलामू के चैनपुर स्थित गरदा गांव में पांडेय गिरोह से जुड़े रहे भरत पांडेय और दीपक साव की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने एसआईटी का गठन करके 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इसके बाद एसआईटी ने रामगढ़ से निशि पांडेय और निशांत सिंह को गिरफ्तार किया था।