जमशेदपुर: मरीन ड्राइव के श्रीनाथ रेजीडेंसी के तीन फ्लैटों में चोरी, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव स्थित श्रीनाथ रेजीडेंसी में अपराधियों ने एक ही रात में तीन फ्लैटों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी हुए फ्लैटों में टाटा स्टील के कर्मचारियों के फ्लैट अल्फा 105, अल्फा 306 और बीटा के सेकंड फ्लोर का फ्लैट शामिल है।
बताया जा रहा है कि ये तीनों फ्लैट बंद पड़े थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने नगदी, गहनों और कीमती सामानों पर हाथ साफ कर लिया। चोरी का सबसे पहले पता तब चला जब टाटा स्टील के कर्मचारी अनुज चौधरी अपने फ्लैट (अल्फा 105) लौटे। उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और नगदी व गहने गायब हैं।
अनुज चौधरी ने तुरंत गार्ड को सूचना दी और पुलिस को मामले की जानकारी दी। बाद में जांच के दौरान यह सामने आया कि उनके फ्लैट के आसपास के दो और फ्लैटों में भी चोरी हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चोरी के इस मामले से स्थानीय निवासियों में भय और आक्रोश है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है और रेजीडेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।