Crime

पानीसोल जंगल में बस से 8 किलो गांजा बरामद, चालक और खलासी हिरासत में

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड :शुक्रवार को बड़सोल थाना क्षेत्र के पानीसोल-जगन्नाथपुर सड़क पर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बस से लगभग 8 किलो गांजा बरामद किया। यह बस बारीपदा से मेदिनीपुर जा रही थी।

बड़सोल थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने पानीसोल जंगल में छापामारी कर यह गांजा बरामद किया। इस दौरान बस चालक वरुण महतो, कंडक्टर जयंत कुमार दास और खलासी धरनी महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

 

पुलिस को सूचना मिली थी कि काला मां नामक बस में गांजा की तस्करी हो रही है। इस सूचना पर बड़सोल थाना के सामने चेकनाका लगाकर बस को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही बस चालक ने बस को राष्ट्रीय उच्च पथ छोड़कर जगन्नाथपुर चौक से बाईं ओर पानीसोल लुगाहारा सड़क पर मोड़ दिया।

 

इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पानीसोल जंगल में बस को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान बस के रैक में रखे एक बड़े थैले से करीब 8 किलो गांजा बरामद किया गया।

कंडक्टर और चालक का बयान

 

बस के कंडक्टर जयंत कुमार दास ने कहा कि उन्हें गांजे की तस्करी की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ओवरलोडिंग के कारण आरटीओ द्वारा जुर्माना लगाया गया था, जिससे डर के कारण उन्होंने गाड़ी को चेकनाका से बचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ दिया।

 

पुलिस की कार्रवाई जारी

 

बड़सोल थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव ने बताया कि गांजा तस्करी के मामले में हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही मामले की विस्तृत जांच पड़ताल जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था।

 

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।

Related Posts