Regional

9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: इमरान अहमद (96 रन) एवं शेख समीर उद्दीन (59 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आर० के० अकादमी सोनुआ ने शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर को 61 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब क्वार्टर फाईनल में आर० के० अकादमी का मुकाबला एस० आर० रूंगटा ग्रुप से 24 जनवरी को होगा।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस आर के अकादमी के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर के अकादमी सोनुआ की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। उद्घाटक बल्लेबाज इमरान अहमद ने चौदह चौके एवं तीन छक्के की मदद से 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मात्र चार रन के अंतर से शतक बनाने से चूक गया। 51 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद इमरान ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शेख समीरुद्दीन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की शानदार साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। समीरुद्दीन ने छः चौके एवं दो छक्के की सहायता से 59 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में सौमा घोष ने 18 तथा विट्टू कुमार रॉय ने 16 रनों का योगदान दिया। दोनों ही बल्लेबाज अंत तक आउट नहीं हुए। शाह स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से मो० सदाब आलम ने 46 रन देकर दो विकेट तथा इशरार ने 21 रन एक विकेट हासिल किए।

 

जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाह स्पोर्ट्स अकादमी की पूरी टीम 21.3 ओवर में 165 रन बनाकर आल आउट हो गई और 61 रनों से मैच गंवा बैठी। शाह स्पोर्ट्स की ओर से कप्तान डेविड सागर मुंडा ने सात चौके एवं एक छक्का की सहायता से सर्वाधिक 45 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में इशरार ने 34, जिशान अहमद ने 17 तथा नितेश पासवान ने 14 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।

आर के अकादमी की ओर से रोनित प्रधान ने 23 रन देकर दो विकेट, शेख समीरुद्दीन ने 26 रन देकर दो विकेट, आदित्य राज पोद्दार ने 31 रन देकर दो विकेट तथा कप्तान अभिनव महतो ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इमरान अहमद को एक सफलता हाथ लगी जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ।

अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत कल पहले क्वार्टर फाईनल में लारसन क्लब चाईबासा का मुकाबला स्टूडेंट क्लब चाईबासा से होगा।

Related Posts