बागेयाबेडा में हुए धार्मिक विवाद का मामला थाने तक पहुंचा*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में पिछले दिनों गुरुवार को हाट गम्हरिया प्रखंड स्थित बागेयाबेड़ा ग्रामीण मुण्डा महेंद्र लागूरी के अध्यक्षता में गाँव की विकास हेतु एक ग्राम सभा हुई थी।
इसी ग्राम सभा में गाँव के ही बीरबल लागुरी ने अपने जमीन पर एक चर्च (गिरजा घर ) का निर्माण होने की बात कही! उसके अनुसार उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है, इसलिए ये अपनी मर्जी से गाँव पर अपनी ही मर्जी से एक गिरजा घर बना रहे हैं परन्तु गाँव के ही कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
उनकी बातों को सुनकर ग्रामीण मुंडा ने उपस्थित सभी ग्रामीणों से उसकी राय जननी चाही तो सभी ग्रामीणों ने जोरदार विरोध करते हुए इस पर आपत्ति जताई। ग्रामीणों का कहना था कि अगर उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है तो हमें भी अपनी संस्कृति औऱ परम्परा की रक्षा करनी की अधिकार है। अगर गाँव में चर्च बनती है तो बाहरी लोग गाँव में प्रवेश करेंगे इससे हमारे समाज औऱ संस्कृति को नुकसान पहुंचेगी..इसलिए गाँव में किसी भी हाल में किसी भी हाल में चर्च नहीं बनने दी जाएगी।
सभी ग्रामीणों राय सुनकर ग्राम सभा ने बीरबल लागुरी को जो गाँव के अन्य दो परिवारों के साथ सरना धर्म छोड़कर ईसाई धर्म को अपना चुके हैं उनलोगों को गिरजा घर बनाने की अनुमति नहीं दी।
इससे बीरबल लागुरी ने क्रोधित होकर ग्रामीणों को कोर्ट में जाने की बात कही औऱ साथ ही ये किसी भी ग्राम सभा को मानने से इंकार किया। इससे ग्रामीण काफ़ी क्रोधित हो गए औऱ मारपीट तक की नौबात भी आ गई थी, किसी तरह गाँव के कुछ बुद्धिजीवियों ने लोगों को शांत किया औऱ मुंडा से अनुरोध किया की इस मामले की जानकारी स्थानीय थाने औऱ प्रशासन को दे दी जाए ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो।
तत्पश्चात उसी रोज ग्रामीण मुंडा महेंद्र लागुरी गाँव के ही प्रकाश लागुरी (समाजसेवी) के साथ स्थानीय थाने कुमारदूंगी में इस मामले के जानकारी एक आवेदन के द्वारा दी।
इसी आवेदन के तहत थाना के थाना प्रभारी शनिवार को बागेयाबेड़ा के उस स्थान पर गई जिस स्थान पर गिरजा घर बन रही थी। जहाँ पर थाना प्रभारी ने दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर विस्तृत रूप से सारी जानकारी ली औऱ ईसाई धर्म मानने वाले बीरबल लागुरी को तत्काल काम को रोकने को कहा जब तक प्रशासन औऱ ग्राम सभा इनकी अनुमति न दें।
स्थल पर थाना प्रभारी की टीम के अलावा ग्रामीण मुंडा महेंद्र लागुरी, समाजसेवी प्रकाश लागुरी, बीरबल लागुरी, सुरेश लागुरी, जगदीश लागुरी, रविंद्र लागुरी, मानाराम लागुरी, महती तिरिया, गंगाधर बोबोगा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।