जमशेदपुर: बाइक चोरी की गुत्थी सुलझी, चार बाइक बरामद, तीन किशोर गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में पिछले दो महीनों से हो रही बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने चार चोरी की बाइक के साथ तीन किशोरों को गिरफ्तार किया है। इन किशोरों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
डीएसपी भोला प्रसाद (हेड क्वाटर वन) ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सीतारामडेरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। 17 जनवरी को पुराने सीतारामडेरा के शिव मंदिर के पास से इन तीन किशोरों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में किशोरों ने 15 मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी करने की बात कबूल की। हालांकि, फिलहाल चार बाइक ही बरामद की जा सकी हैं, और अन्य वाहनों की तलाशी जारी है।
डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए नाबालिग नशे की लत पूरी करने के लिए बाइक चोरी करते थे। पुलिस को यह भी पता चला कि दिसंबर माह में सात अन्य मामलों में भी इसी गिरोह का हाथ था। फिलहाल, तीनों किशोरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, और अन्य चोरी हुई गाड़ियों की तलाश जारी है।