_CRPF जवान की 5 साल की लापता बेटी की हत्या, नवादा में 17 दिनों बाद मिला शव_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार : नवादा में सीआरपीएफ जवान की मासूम बच्ची पिछले 17 दिनों से लापता थी. परिजनों ने उसकी तलाश हर जगह किया लेकिन लापता होने के 17 दिन बाद उसकी लाश तालाब में मिली. वो भी तब जब पंप लगाकर गांव वालों ने प्रशासन के साथ मिलकर खाली किया तब जाकर उसकी लाश दिखाई दी.
17 दिन बाद मिला बच्ची का शव : बच्ची का शव मिलते ही गांव में चीत्कार मच गया. परिजन आए तो मासूम बच्ची की मां को बिलखता देख पूरे गांव में मातम पसर गया. बच्ची नए साल पर अपनी मां के साथ ननिहाल आई थी. परिजनों ने बच्ची के अपहरण की शिकायत भी दर्ज करवाई थी. लेकिन काफी दिन बीतने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका था.
तालाब सुखाकर निकाला गया शव : शक की सूई घर के पास वाले पईन पर घूमी तो प्रशासन ने पानी निकालने की ठानी. पंप लगाकर जब तालाब को सुखाया जाने लगा तो कुछ घंटे चलने के बाद बच्ची का शव दिखने लगा. लोगों की आशंका यकीन में बदल चुकी थी. आखिर बच्ची कैसे यहां पहुंची हर कोई यही सवाल कर रहा था.
ननिहाल आई हुई थी काव्या : बता दें कि 5 वर्षीय बच्ची सांवी कुमारी उर्फ काव्या कुमारी अपने ननिहाल छोटी पाली में खेल रही थी, तभी एक जनवरी बुधवार की दोपहर लगभग 02 बजे से रहस्मय तरीके से अचानक गायब हो गायी. बच्ची का घर पकरीबरावां थानाक्षेत्र के असमा गांव में है. बच्ची के नाना राजेश कुमार ने कहा था कि बच्ची अचानक गायब हो गयी है, उन्होंने आशंका जताते हुए कहा था कि किसी अपराधी द्वारा बच्ची का अपहरण कर लिया गया होगा. शव मिलने के बाद परिजन काफी परेशान हैं.
बच्ची के पिता सीआरपीएफ जवान : इधर बच्ची के पिता जो कि CRPF मणिपुर में तैनात हैं उन्हें भी सूचना दे दी गई है. पुलिस ने इस मामले में जांच की टीम बना दिया है. शव की हालत देखकर पुलिस को आशंका हत्या की आशंका है. नरहट थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
”बच्ची का शव तालाब से बरामद किया गया है. मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई है. इस हत्या में कौन लोग शामिल है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.” – उमाशंकर सिंह, थाना प्रभारी, नरहट
किसने बच्ची की हत्या की? : बता दें कि इस मामले की जांच जिले के कप्तान अभिनव धीमान खुद कर रहे हैं. जांच में कई थानों की पुलिस और गुलशन कुमार एसडीपीओ सदर 2, नवादा को भी शामिल किया गया है. इससे पहले नवादा पुलिस ने बच्ची की जानकारी देने वाले के लिए 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. लेकिन 17 दिन बाद बच्ची का शव बरामद हुआ, जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.