Regional

घाटशिला में आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला: किसानों को योजनाओं और तकनीकी जानकारी का लाभ

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।घाटशिला स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, दारीसाई में जिला स्तरीय कृषि मेला-सह-प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, सुभाष सिंह, पार्वती मुंडा, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मंत्री रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में किसानों के कल्याण के लिए झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसानों को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग से जुड़ना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग्य किसानों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

कार्यक्रम के दौरान किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभागीय स्टॉल लगाए गए, जिनमें कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण, सहकारिता और बैंकिंग सेवाओं से संबंधित जानकारियां प्रदान की गईं। किसानों से योजनाओं के लिए आवेदन भी लिए गए।

तकनीकी सत्र में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक नजरूल सलाम ने रबी फसलों की खेती और कीट रोगों से बचाव के उपायों पर जानकारी दी। मेला के दौरान उत्कृष्ट प्रादर्श प्रस्तुत करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। कुल 30 श्रेणियों में 90 किसानों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ, जिला उद्यान पदाधिकारी अनिमा लकड़ा, उप निदेशक आत्मा गीता कुमार, आत्मा कर्मी, वैज्ञानिक, और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को उन्नत तकनीकों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

Related Posts