Regional

जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए मैदान तैयार*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: आगामी 19 एवं 20 जनवरी को पश्चिम सिंहभूम जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता चाईबासा के एसोसिएशन मैदान में पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित होगी जैसे की अंडर 14 में ट्राई थलन, अंडर 16 में 60 मी ,600 मी ,लंबी कूद, गोला फेक, अंडर 18 में 100 मीटर ,200 मी, 1000 मी, लंबी कूद, गोला फेंक अंडर 20 में 100 मीटर, 200 मीटर ,400 मी, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर ,लंबी कूद, पुरुष एवं महिला वर्ग में 100 मीटर, 200 मी, 400 मी, 800 मीटर ,1500 मी, 5000 मी ,लंबी कूद आदि स्पर्धाएं सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाएगी इसमें भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को सुबह 8:00 बजे से नामांकन करना जरूरी है।

अंडर 14 और 16 के चयनित खिलाड़ी सीधे राष्ट्रीय अंतर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बाकी चयनित खिलाड़ी 2025 में जो भी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी उसमें पश्चिमी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

*तकनीकी पदाधिकारी का एक दिवसीय कार्यशाला*

 

जिला के तकनीकी पदाधिकारीयों एवं सीनियर खिलाड़ियों को नये नये जानकारी के लिए एक कार्यशाला आयोजित किया गया।

Related Posts