वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी के आरोप में जुगल कोड़ा गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी के मामले में आरपीएफ ने जिलिंगगुटू निवासी जुगल कोड़ा (47) को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह घटना शुक्रवार दोपहर पोसैता स्टेशन के पास हुई, जब जुगल कोड़ा ने रेल पटरी से पत्थर उठाकर ट्रेन पर फेंकना शुरू कर दिया।
घटना के समय ट्रेन चालक ने ट्रेन रोककर उससे पत्थरबाजी का कारण पूछा। इस बीच, ट्रेन में मौजूद आरपीएफ जवान भी मौके पर पहुंचे और जुगल कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। उसे उसी ट्रेन से चक्रधरपुर आरपीएफ को सौंपा गया।
पूछताछ में जुगल कोड़ा ने बताया कि उसने ट्रेन पर पत्थर मारने का मन बना लिया था, इसलिए उसने यह हरकत की। शनिवार को अग्रिम कार्रवाई के लिए उसे मनोहरपुर आरपीएफ को सौंपा गया, जहां उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
आरपीएफ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की ऐसी घटनाओं को सख्ती से निपटा जाएगा।