महिला चिकित्सक ने ऑपरेशन करने से किया इंकार, परिजनों ने काटा बवाल, अंततः डॉ मनीष लाल ने स्वयं ऑपरेशन कर महिला का कराया प्रसव
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ सपना अग्रवाल ने प्रसव कराने आयी महिला का न सिर्फ ऑपरेशन करने से इंकार किया बल्कि अस्पताल छोड़कर ही फरार हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनो ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा। जोरी निवासी रंजीत यादव ने बताया कि मेरी पत्नी प्रियंका के पेट में शुक्रवार की रात 12 बजे दर्द उठा, जिसे दिखाने के लिए सदर अस्पताल चतरा पहुंचे।
उस वक्त ड्यूटी में महिला चिकित्सक डॉ सपना अग्रवाल थी। उन्होंने मेरी पत्नी को पहले भर्ती किया औऱ सुबह में ऑपरेशन से प्रसव कराने की बात कही। परन्तु सुबह जब ऑपरेशन कराने पहुंचे तो उन्होंने सदर अस्पताल के ओटी में असिस्टेंट नहीं रहने की बात कहते हुए ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया। साथ ही उन्होंने इसके लिए अपने निजी क्लीनिक में पहुंचने को कहा। हमने उनसे हाँथ जोड़कर सदर अस्पताल में ही ऑपरेशन करने के लिए विनती किया परन्तु डॉ सपना औऱ उनके पति डॉ प्रवीण कुमार (एनेस्थीसिया देते हैं) दोनों मिलकर जमकर फटकार लगाए।
बात बढ़ते देख सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान डॉ सपना और डॉ प्रवीण का शिकायत लेकर रंजीत यादव डीएस डॉ मनीष सर के चेम्बर में पहुंचे। जहां उपस्थित सिविल सर्जन और डीएस ने दोनों डॉक्टर को ऑपरेशन करने को सलाह दिया। बावजूद डॉ सपना और डॉ प्रवीण ने ना तो ऑपरेशन किया बल्कि दोनों वरीय अधिकारियों की बात को नजरअंदाज कर चलते बने। तब जाकर सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने डीएस को केश टेकल करने का निर्देश दिया।
सीएस के आदेश के बाद डीएस डॉ मनीष लाल ने उक्त महिला का सीजीरियन से प्रसव कराया। डॉ मनीष लाल ने कहा कि सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक के द्वारा सुविधा का अभाव बताना और ऑपरेशन करने से इंकार कर देना दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि सदर अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है एवं सभी स्टॉफ ऑपरेशन कराने के लिए ट्रेंड हैं।