पहली पत्नी के बेटे ने की पिता की हत्या, तीन गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना पुलिस ने 13 जनवरी को हुए कल्पना स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में दिलीप गोराई की पहली पत्नी के छोटे पुत्र राकेश गोराई, उसके रिश्ते के भांजे सुमित सोलंकी और कैलाश कर्मकार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और आरोपियों द्वारा घटना के समय पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
साजिश और हत्या का खुलासा
एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान तकनीकी और मानवीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस को पता चला कि मृतक दिलीप गोराई की हत्या उसके ही बेटे राकेश गोराई द्वारा साजिश के तहत करवाई गई थी।
65 हजार में तय हुई हत्या
राकेश गोराई ने अपने रिश्ते के भांजे सुमित सोलंकी को 65 हजार रुपये देकर अपने पिता की हत्या का षड्यंत्र रचा। सुमित ने अपने सहयोगी कैलाश कर्मकार के साथ मिलकर 13 जनवरी को स्टूडियो खोलते समय दिलीप गोराई की हत्या कर दी।
आरोपियों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी जारी
एसडीपीओ ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस इस हत्याकांड के पीछे के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।