रामगढ़ पुलिस ने अपहरणकर्ता को धर दबोचा, अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रामगढ़ में दिनांक 18 जनवरी 2025 को रामगढ़ पुलिस को सिद्धू कान्हू फुटबॉल ग्राउंड के पीछे स्थित कुलदीप साव के मकान में एक व्यक्ति के अपहरण कर छुपा कर रखने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय कुमार (भा.पु.से.) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने बिना समय गंवाए मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की।
अपहृत व्यक्ति की चिल्लाहट से मिली जानकारी
छापेमारी के दौरान मकान के नीचे पार्किंग में काले रंग की स्कार्पियो के पास दो युवक खड़े थे। पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। दूसरा युवक मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसी बीच, कमरे की खिड़की से आवाज आई कि “सर, मुझे बचा लीजिए, मुझे यहां किडनैप कर रखा गया है।” इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों से कमरे की चाबी लेकर दरवाजा खोला और अपहृत व्यक्ति धनंजय कुमार को सकुशल बाहर निकाला।
अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी फिरौती
गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने धनंजय कुमार को 2017 में 2 लाख रुपये उधार दिए थे, जिसे धनंजय ने नहीं लौटाया। इस कारण अमित ने अपने साथी रविश मुंडा के साथ मिलकर धनंजय का अपहरण कर लिया। उन्होंने धनंजय को बस स्टैंड से अपने किराए के मकान पर लाकर रस्सियों से बांध दिया, मुंह पर टेप चिपका दी, और उसे धमकाते हुए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टली
अपहृत धनंजय कुमार ने मौका पाकर खिड़की से सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति को आवाज देकर पुलिस को सूचना दिलवाई। पुलिस ने महज आधे घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए धनंजय को सकुशल बरामद कर लिया। घटना स्थल से 9 एमएम पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, नशे के इंजेक्शन, 3 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, और घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन (JH 01 FW 4543) बरामद किया गया।
अभियुक्त और बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
1. अमित कुमार, ग्राम सलिमपुर, जिला पटना, बिहार।
2. रविश मुंडा, ग्राम सांडी, थाना मांडू, जिला रामगढ़।
बरामद सामान:
9 एमएम पिस्टल (लोडेड स्थिति में)।
6 जिंदा कारतूस।
नशे के 6 रिडोफ इंजेक्शन और 3 सिरिंज।
3 मोबाइल फोन।
1 लैपटॉप।
काले रंग का स्कार्पियो वाहन।
कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी
रामगढ़ थाना में कांड संख्या 20/2025 के तहत धारा 140(1)/142/61(2) BNS एवं आर्म्स एक्ट के विभिन्न प्रावधानों में मामला दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस ऑपरेशन में पुलिस पदाधिकारी प्रमेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पु.अ.नि. जॉनी कुमार, और सैप बल सहित कई अन्य पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। रामगढ़ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई।