Crime

आरपीएफ की तत्परता से एक लड़की को बचाया गया* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:रांची रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार को गिरिडीह पुलिस ने सूचना दी कि गिरिडीह कांड संख्या-04/2025 के आरोपी विवेक कुमार महतो नाबालिग पीड़िता रानी कुमारी को ट्रेन संख्या 12836 से लेकर हटिया रेलवे स्टेशन भाग रहा हैl तुरंत कमांडेंट के आदेश से आरपीएफ हटिया की टीम उसके धरपकड़ के लिए गठित की गई तथा ट्रेन संख्या 12836 के हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ पोस्ट हटिया के एसआई दीपक कुमार, एएसआई सुबोध कुमार सिंह, स्टाफ कृष्ण कुमार शर्मा, सरिता, प्रीति खलखो तथा रीना यादव ने तुरंत ट्रेन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी विवेक कुमार महतो को हिरासत में लिया गया

और नाबालिग पीड़िता रानी कुमारी को ट्रेन के जनरल डिब्बे से मुक्त कराया गयाl आरोपी विवेक कुमार महतो, आयु-18 वर्ष, निवासी जेनामोरे, थाना जरीडीह, जिला बोकारो (झारखंड) का रहनेवाला था और पीड़िता रानी कुमारी, आयु-17 वर्ष, निवासी पूर्णा नगर, थाना गिरिडीह मुफ्फसिल, जिला गिरिडीह (झारखंड) की रहनेवाली थीl

दोनों की पहचान गिरिडीह पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों से सुनिश्चित की गई। इसके बाद आरोपी और पीड़िता को सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद गिरिडीह पुलिस को सौंप दिया गया।

Related Posts