साकची में फर्जी ड्राइवर बनकर युवक ने ठगे 2500 रुपये, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में बड़ा गोल चक्कर के समीप ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक ने खुद को थाना का ड्राइवर बताकर एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक से ₹2500 ठग लिए। घटना तब सामने आई जब ट्रैफिक पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर ठग को पकड़ लिया और उससे ठगे गए पैसे बरामद कर लिए।
घटना के अनुसार, सिदगोड़ा निवासी आयुष देवनाथ को ट्रैफिक पुलिस ने उसकी बुलेट मोटरसाइकिल के मॉडिफाइड साइलेंसर को लेकर रोका था। वाहन नियमों के उल्लंघन के तहत आयुष पर फाइन लगाने की बात कही गई। इसी दौरान कदमा निवासी रवि आनंद नामक युवक वहां पहुंचा और खुद को थाना का ड्राइवर बताते हुए फाइन की रकम कम कराने की बात कहकर आयुष से ₹2500 ले लिए।
इसके बाद आयुष ने ट्रैफिक पुलिस के एएसआई दिनेश मुनिया से संपर्क किया और पैसे लिए जाने की जानकारी दी। एएसआई ने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक पुलिस के किसी भी सदस्य ने पैसे नहीं लिए हैं। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने ठग की खोज शुरू की और थोड़ी देर में रवि आनंद को पकड़ लिया।
पूछताछ में रवि आनंद ने स्वीकार किया कि वह थाना का ड्राइवर नहीं है और उसने झूठ बोलकर पैसे ठगे थे। ट्रैफिक पुलिस ने उससे ₹2500 बरामद कर आयुष को लौटा दिए। साथ ही, रवि आनंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में काफी हंगामा हुआ, लेकिन पुलिस की तत्परता से ठग को पकड़कर मामला सुलझा लिया गया।