जमीन कारोबारी गोलीबारी में घायल, रिम्स रेफर किया गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लातेहार जिला मुख्यालय स्थित दुरुआ में आज उस समय अफरातफरी मच गई, जब आपसी जमीन विवाद में फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में जमीन कारोबारी सदाकत अंसारी को गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें लातेहार सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. वहीं, फायरिंग मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, लातेहार जिला मुख्यालय स्थित दुरुआ निवासी सदाकत अंसारी ने स्टेशन रोड निवासी एक परिवार से जमीन की बिक्री की थी. बाद में जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. सोमवार को सदाकत अंसारी और शर्मा परिवार के बीच इसी मामले को लेकर विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई.
क्या कहते हैं परिजन
घायल के परिजनों ने बताया कि सदाकत अंसारी सोमवार को पंपुकल की ओर गए थे. यहीं पर शर्मा परिवार पहुंच गया और विवाद करते हुए सदाकत अंसारी के सिर में टांगी से वार कर दिया. जिससे सदाकत जमीन पर गिर पड़े. उसके बाद सदाकत को निशाना बनाकर गोली चला दी गई. गोली उसके पैर में लगी. इधर, गोली चलने के बाद जब आसपास के लोग वहां दौड़े तो सभी आरोपी वहां से फरार हो गए.
क्या कहती है पुलिस
मामले में थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. वहीं, घायल सदाकत अंसारी को तत्काल लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. प्रथमदृष्टया मामला जमीन विवाद का ही लग रहा है.