Regional

जिले के विभिन्न समितियों को गठन करने के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कसी कमर* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में झामुमो केन्द्रीय समिति के निर्देशानुसार पार्टी के केन्द्रीय महाधिवेशन के पूर्व जिला स्तर पर पार्टी के सदस्यता अभियान को सफलतापूर्वक संचालन करने तथा सभी पंचायत एवं वार्ड समितियों का गठन/पुनर्गठन करने के उपरांत प्रखंड/नगर समितियों के गठन/पुनर्गठन करने के सांगठनिक टास्क को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा करने के लिए प० सिंहभूम जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम के नेतृत्व में जिला संयोजक मंडली ने कमर कस लिया है। इसी कड़ी में आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को परिसदन भवन, चाईबासा में जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम के अध्यक्षता में जिला संयोजक मंडली का महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें जिला में युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान को संचालित करने तथा आगामी 45 दिनों के अन्दर जिला के सभी पंचायत/वार्ड समितियों का गठन/पुनर्गठन करने के उपरांत प्रखंड/नगर समितियों का गठन करने की कार्ययोजना को मूर्त रूप देने के सम्बंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।

 

उपरोक्त सांगठनिक दायित्वों को सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए जिला संयोजक मंडली के सदस्यों को अलग अलग प्रखंड/नगर का प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमें संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम को सदर चाईबासा, खूंटपानी, तांतनगर प्रखंड इकबाल अहमद को चाईबासा नगर, सुभाष बनर्जी को झींकपानी, दीपक कुमार प्रधान को सोनुवा, दिनेश चंद्र महतो को मंझारी, राहुल आदित्य को गुदड़ी, रंजीत कुमार यादव को मनोहरपुर, भुवनेश्वर महतो को चक्रधरपुर प्रखंड, अभिषेक सिंकु को नोवामुंडी, सोमवारी बहान्दा को गोईलकेरा, जगमोहन महाराणा को कुमारडुंगी, दिनेश जेना को चक्रधरपुर नगर, बन्दगांव, मो० मोजाहिद को मझगांव, विकास गुप्ता को हाटगम्हरिया, टोंटो, और अजय कच्छप को आनन्दपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है । प्रत्येक प्रखंड/नगर में भी जिला के तर्ज पर संयोजक मंडली गठित करने का निर्णय लिया गया है जो प्रखंड प्रभारी के मार्गदर्शन में सांगठनिक कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे । आगामी 28 फरवरी 2025 तक जिला के सभी पंचायत/वार्ड में युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।

06 फरवरी 2025 से लेकर 15 फरवरी 2025 तक सभी पंचायत/वार्ड समितियों के गठन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा तदुपरान्त 16 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक प्रखंड/नगर का सम्मेलन सम्पन्न किया जाएगा । पार्टी संगठन में किसी भी पद के लिए सक्रिय कार्यकर्ता बनना अनिवार्य होगा । बैठक को सम्बोधित करते हुए संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम ने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठा समर्पण, सक्रियता, योग्यता और क्षमतानुसार पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में उचित जिम्मेदारी दिया जाएगा । बैठक में जिला संयोजक मंडली के सदस्य इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, दिनेश चंद्र महतो, राहुल आदित्य, सुभाष बनर्जी, रंजीत कुमार यादव, अभिषेक सिंकु, सोमवारी बहान्दा, जगमोहन महाराणा, दिनेश जेना, मो० मोजाहिद, विकास गुप्ता, और अजय कच्छप उपस्थित थे।

Related Posts