24 जनवरी को होगा केंदपोसी में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: हाटगम्हरिया स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप के अध्यक्षता में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से 24 जनवरी को केंदपोसी में प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम के संबंध में रूपरेखा बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बलवंत गोप ने कहा कि चूंकि डिग्री कॉलेज की मांग हाटगम्हरिया प्रखंड की आम जनता की चिरपरिचित मांग झारखंड सरकार के माननीय मंत्री दीपक बिरुवा से क्षेत्र के लोगों ने की थी। इसके लिए मंत्री श्री बिरुवा बधाई के पात्र हैं। 24 जनवरी को डिग्री कॉलेज के ऐतिहासिक शिलान्यास कार्यक्रम को काफी भव्य रूप से करने हेतु सरस्वती से निर्णय लिया गया तथा कार्यक्रम को संचालित करने के लिए एक कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। जिसमें नूरदा पंचायत से किशोर सिंकू, टीकून सिंकू, किशोर गागराई, अर्जुन सिंकू, राजेन गागराई, कुलदीप गागराई , राधा गागराई, रामाय गागराई, लंका सिंकू, सलकदीप गागराई, पालटुन जी, वही अमाडियां पंचायत से बाग़ुन सिंकू, दामु चातोम्बा, रसाय सिंकू, देवेन देवगम, हरीश गगराई, उमेश गोप, संजय मेलगांडी, राजू चातोम्बा, मुरलीधर कोड़ा, श्याम कोड़ा, बाबूजी बहंदा, राजू खंडाईत, जामडीह पंचायत से जुड़िया सिंकू, रायगुरु सिंकू, बुकुल सिंकू, वीरेंद्र हेंब्रम, सागर सिंकू, कंचन सिंकू, सुमित्रा सिंकू, सुनील सिंकू, कोचड़ा पंचायत से राजेश सिंकू, कृष्णा कुम्हार, सुधीर बेहरा, सुशांत प्रधान,
विनोद गोप, कैलाश सिंकू, राकेश सिंकु, जयपुर पंचायत से हरि चरण बिरुवा, कालीचरण पूर्ति, राजेश्वर चातोम्बा, सोना लागुरी, उमेश गुप्ता(बबलू), मंगल हेंब्रम, सुनील बिरुवा रंजन गुप्ता, छोटू गुप्ता, सिंद्रीगौरी पंचायत से प्रदीप बिरुवा, दीपक बिरुवा, लादूरा लागुरी, श्रीधर लागुरी, जोटिया पिंगुवा,
नरेश बिरुवा, अमीन बिरुवा मंगल सिंह बिरुवा, प्रकाश बिरुवा, जयपाल सुरीन, गांधी सुरीन मनीष बिरुवा,बुलेट कोड़ा, मनमोहन गगराई, महेंद पिंगुवा, पंकज पिंगुवा को शामिल किया गया।