Uncategorized

आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की समीक्षा बैठक में 12 जनवरी के सामाजिक मिलन समारोह की सफलतापूर्वक आयोजन की चर्चा, सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा द्वारा 12 जनवरी 2025 को आयोजित उपरूम-जुमूर सामाजिक मिलन समारोह के सफल आयोजन के बाद, आदिवासी “हो” समाज महिला महासभा की पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक महासभा के कला एवं संस्कृति भवन, हरिगुटू, चाईबासा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड ने की।

बैठक का उद्देश्य आयोजन के समग्र कार्यों की समीक्षा करना और तैयारियों में शामिल सभी समितियों के प्रभारियों से महत्वपूर्ण चर्चा करना था। इपिल सामड ने उपरूम-जुमूर कार्यक्रम के दौरान की गई योजनाओं, तैयारियों और कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा, उन्होंने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों,

 

शुभचिंतकों, बुद्धिजीवियों, समर्थकों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया। आयोजन कमेटी की ओर से किसी भी प्रकार की भूल-चूक के लिए माफी भी मांगी गई, साथ ही कार्यक्रम में निमंत्रण न भेज पाने के लिए “हो” समाज के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, और राजनीतिक संगठनों से क्षमा अपील की गई।

 

बैठक में आयोजन से संबंधित आय-व्यय का विवरण भी प्रस्तुत किया गया। युवा महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पुरती और प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिधु ने आय-व्यय का पूरा ब्यौरा साझा करते हुए यह बताया कि सप्ताह भर के अंदर बकाया भुगतान को क्लियर किया जाएगा और रसीद-बही जमा किए जाएंगे। इस संबंध में जिम्मेवारी आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की ओर से तय की गई।

 

आयोजन स्थल के लिए चाईबासा के आईटीआई के प्रिंसिपल एवं उनके परिवार, जिला प्रशासन, सदर अस्पताल, स्टॉल्स के व्यापार प्रतिनिधियों, आर्थिक सहयोग देने वाले जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं, मानकी-मुण्डा, पंचायत जनप्रतिनिधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों, मीडिया बंधुओं, कॉरपोरेट घरानों, मार्गदर्शकों, विद्यार्थियों, और सभी सहयोगियों का आयोजन समिति की ओर से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।

समीक्षा बैठक में आदिवासी “हो” समाज महिला महासभा की अध्यक्ष श्रीमति अंजु सामड, उपाध्यक्ष नगेश्वरी जारिका, सहायक क्रीड़ा सचिव मोती पुरती, युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द बिरूवा, सांस्कृतिक सचिव जगन्नाथ हेस्सा, उपन्यासकार सदस्य दांसर बोदरा, जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, उपाध्यक्ष हरिश कुंकल, सचिव ओएबन हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा, सांस्कृतिक सचिव अयान सूंडी, अनुमंडल अध्यक्ष रामेश्वर बिरूवा, सचिव अशीष कुमार तिरिया, और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

 

इस बैठक का आयोजन 12 जनवरी के सामाजिक मिलन समारोह की सफलता को समर्पित था, जिसमें विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, और शैक्षिक मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ और आगामी कार्यक्रमों के लिए रणनीतियाँ बनाई गई।

Related Posts