Regional

अखंड रामायण पाठ कन्या पूजन से हुआ संपन्न राम नाम जपने से मन की पीड़ा दूर होती है, और शोक-संताप खत्म होता है -शत्रुघ्न मिश्रा

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।गुवा राम मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन की गई। जमशेदपुर के मानस धर्मप्रचार समिति द्वारा रामायण पाठ कराया गया, जिसमें रंजन मिश्रा,कमलेश झा,बीसी पांडे,संकर जी,मुन्ना जी,बनारसी जी शामिल थे। पाठ से पूर्व राम मंदिर से शिव मंदिर तक सोभायात्रा कर खंडित प्रतिमाओं को ले जाया गया जिसे रामतीर्थ स्थित बैतरणी नदी में विसर्जित किया गया। अखंड रामायण पाठ का समापन हवन एवं कन्या पूजन के साथ संपन्न हुआ।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे। समिति की ओर से खीर एवं खिचड़ी का भोग श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। इस अवसर पर साई एंटरप्राइजेज अध्यक्ष समाजसेवी मुन्ना मिश्रा सह शत्रुघ्न मिश्रा के द्वारा 51 किलो लड्डूका वितरण किया गया ।जिससे गुवा के आम जनता पूरे उत्साहित, हर्षो उल्लास एवं आनन्दित दिखे।

समाज सेवी मुन्ना मिश्रा सह शत्रुघ्न मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि कलयुग में राम नाम की महिमा बहुत बड़ी है ।

राम नाम जपने से मन शांत होता है और जीवन के उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है ।राम नाम जपने से मन की पीड़ा दूर होती है, और शोक-संताप खत्म होता है ।राम नाम जपने से मन पवित्र होता है,और पाप कटते हैं ।

इस दौरान पुजारी नागेंद्र पाठक,गोविंद पाठक,गौतम पाठक, शत्रुद्यन मिश्रा,राकेश झा,संतोष बेहरा,बीरेंद्र सिंह ,केशव पाठक व अन्य मौजूद थे।

Related Posts