Regional

कांग्रेस ने किया जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान मार्च* *देश में संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : चंद्रशेखर दास*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा सदर प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में बुधवार को टोंटो पंचायत के ग्राम टोंटो दिऊरी साई में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान मार्च निकाला । अभियान का नेतृत्व कांग्रेस सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां ने किया। जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान मार्च को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि वर्तमान में देश की जो हालात है उसका जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। वे देश को जिस दिशा की ओर ले जाना चाहते है वह दिशा संविधान से हटकर है। इसी कारण लगातार संविधान पर हमला किया जा रहा है। हम सभी को हक और अधिकार जो संविधान ने दिया है।

संविधान में जो हक और अधिकार देने का कार्य डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रयास से हुआ है। इसे खत्म करने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह डॉ.आंबेडकर का भी अपमान करने से नहीं चुके हैं, और उनके बचाव में खुद प्रधानमंत्री लगे हुए है।

उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान मार्च के माध्यम से देश के गृहमंत्री अमित शाह को संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर के अपमान का बदला पूरे देशवासी जरूर लेंगे। देश संविधान से चल सकता है। देश में संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अभियान मार्च के अंत में संविधान की प्रस्तावना का पठन कर अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

अभियान मार्च में प्रभारी कैरा बिरुवा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , कांग्रेस नेता त्रिशानु राय , सिकुर गोप , लियोनार्ड बोदरा , चंद्रमोहन बिरुवा , विजय सिंह तुबिद , सिदियु बानरा , सामु बानरा , सतरी बानरा , मुन्ना बानरा , जोगो बानरा , पंडा बानरा , जेना बानरा , कोले दास , अनिल बानरा , दापडा बानरा , सुनील बानरा , डी.बानरा , सिनी बानरा , रायमुनी बानरा सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।

Related Posts