Crime

पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर स्थित तपेज के समीप हुई घटना

संवाद सहयोगी, जागरण चतरा : चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर स्थित तपेज के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कान्हाचट्टी प्रखंड के होलमगड़ा निवासी मो. समित उर्फ गफ्फुर के रूप में हुई है। स्वजनों को घटना की जानकारी मिलते ही पिकअप चालक की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम करने सड़क पर उतर गए।

लेकिन सदर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार गफ्फुर निजी काम से बाइक से चतरा बाजार आ रहा था। तपेज के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि वाहन चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। इधर दुर्घटना के बाद युवक सड़क पर तड़पता रहा।

लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नही की। अंतत: युवक ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। इधर गफ्फुर की मौत की सूचना मिलते ही पूरा गांव मर्माहत है। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है। जल्द ही पिकअप व चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Posts