Regional

9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता: एमसीसी चाईबासा ने चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को 90 रनों से हराया, सेमीफाइनल में प्रवेश* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाईनल मुकाबले में मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब (एमसीसी) चाईबासा ने चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को 90 रनों से पराजित कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। अब एमसीसी का सामना 29 जनवरी को एसआर रुंगटा ग्रुप चाईबासा और आरके क्रिकेट अकादमी सोनुवा के बीच होने वाले तीसरे क्वार्टर फाईनल के विजेता से होगा।

बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर एमसीसी के कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एमसीसी की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाकर बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। शिवम कुमार ने एक और शानदार पारी खेलते हुए 48 रन बनाए, जबकि कप्तान अनुराग संजय ने 45 रन की आक्रामक पारी खेली। अन्य योगदानकर्ताओं में ललित बी. सिंह (35), जयप्रकाश राजपूत (34), कुमार करण (32) और तन्मय तंतुबाई (29*) शामिल रहे। चक्रधरपुर की ओर से सुमित शर्मा ने 46 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, वहीं आशीष कुमार सिंह ने 45 रन देकर दो विकेट चटकाए।

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी ने संघर्ष किया, लेकिन निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 189 रन ही बना सकी। विश्वजीत सिंह ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, 38 गेंदों में 66 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल थे। सनोज कुमार (27), शुभोदीप मुखर्जी (22*) और आशीष कुमार सिंह (20) ने भी योगदान दिया, लेकिन यह प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था। एमसीसी की ओर से अजीत कुमार सिंह (26 रन देकर 2 विकेट) और तन्मय तंतुबाई (34 रन देकर 2 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

इस जीत के साथ ही एमसीसी चाईबासा ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली और अब उनका सामना अगले मुकाबले के विजेता से होगा।

Related Posts