Uncategorized

अब्दुर रज्जाक अंसारी की 109वीं जयंती के पूर्व संध्या पर मोमिन कॉन्फ्रेंस का सम्मान समारोह*   *30 छात्रों और 10 समाजसेवियों को किया गया सम्मानित* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: रांची के इरबा स्थित अपोलो हॉस्पिटल के संस्थापक और समाजसेवी अब्दुर रज्जाक अंसारी की 109वीं जयंती के पूर्व संध्या पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के मोमिन कॉन्फ्रेंस द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुरुवार को साइ अमन प्ले स्कूल में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान गणित, चित्रांकन और क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 छात्रों और छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, कानून और समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले 10 पुरुषों और महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। समारोह में ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश सचिव सजरूल होदा, स्कूल की प्राचार्या बोनालता घोष, मास्टर इरशाद अली और शिक्षक मो. अली ने सम्मानित व्यक्तियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए।

 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोअज्जम बिहारी ने अब्दुर रज्जाक अंसारी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंसारी जी ने न केवल स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया, बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में भी योगदान दिया। उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आज उनके पुत्र मंजूर अहमद अंसारी और अनवार अहमद अंसारी भी अपने पिता के आदर्शों पर चलकर समाज सेवा में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।

 

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सम्मानित व्यक्तियों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एएनएम बिन्दु कुमारी और स्मिता कुमारी, शिक्षा में मो. आरिफ और संजीव बालमुचू, खेल में अनुप वर्मन और सुप्रियो फौजदार, अधिवक्ता में बार के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद और स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो, और सामाजिक क्षेत्र में उरांव समाज के अध्यक्ष संचु तिर्की और समाजसेवी मो. बारिक शामिल थे। इन सभी को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मो. काशिमुदीन, फैज अहमद, मो. फिरोज, मानस घोष, मो. सज्जाद, मो. इस्तियाक, असलम मंसूरी, शिक्षिका सविता कर्मकार, इसिका चक्रवर्ती, अंकिता कुमारी और कांफ्रेंस के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित थे। इस आयोजन ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के साथ ही बच्चों को उच्च शिक्षा और अच्छे कामों की प्रेरणा भी दी।

Related Posts